प्रवासी मजदूरों के कर्णधार सम्मानित, कोरोना रोकथाम में अहम भूमिका

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/05/20 09:36 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम की अध्यक्षता व राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में सुभाष चन्द्र शर्मा कमिश्नर झाँसी मण्डल व सुभाष चन्द्र बघेल आई जी झाँसी परिक्षेत्र को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। बेहतरीन मार्गदर्शन प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उचित मार्गदर्शन के चलते महामारी से निपटने के लिए आवश्यक तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व जिले की सीमाओं पर प्रवासी मजदूरों हेतु समुचित व्यवस्था व उसके परिणति में परिवर्तित करने की जिम्मेवारी को बखूबी निभाये जाने की बात कन्वीनर काका ने महसूस की।कमिश्नर ने कहा हालांकि जंग अभी जारी है , संस्थान ने शासन प्रशासन का हर सम्भव साथ देने की बात कही। आई जी के सम्मान को समूचे पुलिस शासन के सम्मान की संज्ञा देते हुए संस्थान के कन्वीनर ने कहा लॉक डाउन के दौरान संतोषजनक व उत्तम मानव सेवा का उदाहरण देखने को मिला।सभी जगह पुलिस की ड्यूटी स्थल पर इस भीषण गर्मी में स्टैंड के साथ मटके रखवाने का आश्वासन कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव यादव ने दिया। इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश