पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एक अंतःविषय प्रौद्योगिकी है: इंजी नेहा जैन

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/05/20 08:29 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संसथान के इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड इंस्ट्रूमेंटेशन कण्ट्रोल विभाग में ''वितरित पीढ़ी प्रणाली में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोग ' विषय पे वेबिनार का आयोजन किया गया, वेबिनार की शुरुआती रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभाग की समन्वयक इंजी नेहा जैन ने कहा की पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एक अंतःविषय प्रौद्योगिकी है: जिसके माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स की गतिविधियों में शोध का अध्यन बढ़ाया जा सकता है, उन्होंने वेबिनार के आयोजन करने हेतु डीन इंजिनीरिंग प्रोफ शिव कुमार कटियार को प्रेरणा स्रोत बताया। पावर कनवर्टर टोपोलॉजी इसके पश्चात वेबिनार में आये विषय विसेसग्य राष्ट्रीय तकनिकी संसथान अरुणाचल प्रदेश के सहायक आचार्य डॉ शांतनु चटर्जी ने विषय के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न प्रकार के पावर कनवर्टर टोपोलॉजी होती है जिसका प्रयोग पावर जनरेशन सिस्टम में कुशलता पूर्वक किया जा सकता है और इस तकनिकी विषय में शोध करने के तरीके के बारे में सभी छात्रों को विस्तार से बताया इसी क्रम में आयोजन समिति के तकनिकी विसेसग्य इंजी दीपक चौरसिया ने बताया की आज के परिदृस्य में बिजली के तारो में दौड़ रही बिजली के नुकसान को कम किया जा सकता है। जो की भारत जैसे देश में एक अति महत्वपूर्ण शोध का विषय है। इसी क्रम में कारिक्रम का सञ्चालन कारिक्रम सयोजक इंजी सोविक मैती ने किया और आभार इंजी अवनीत कुमार ने किया, इस अवसर पर इंजी एकरूप कौर वर्मा ,इंजी रामसिंह कुशवाहा ,इंजी नवनीत पाठक ,इंजी जितिन गोयल ,इंजी राजकुमार अदि मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश