दरें निर्धारित करके सभी दंत चिकित्सकों का आर्थिक उत्पीड़न

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/05/20 05:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जनपद में किसी प्रकार की भी स्वास्थ्य सेवा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है जिसकी बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की प्राइवेट कंपनी से एनओसी लेना अनिवार्य है झांसी में मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी नाम की एक ही ऐसी कंपनी एजेंसी है जो इस नियम का फायदा उठाकर मनमानी दरें निर्धारित करके सभी दंत चिकित्सकों का आर्थिक उत्पीड़न करना चाहती है जैसे 10 बेड के अस्पताल से इनकी दर 2500  रुपए 20 बेड के अस्पताल की दर 3500 सौ रपये प्रति माह है वहीं डेंटल क्लीनिक के प्रति चेयर 1500 रुपए प्रति माह की अव्यहारिक अनुचित बांग कर रहे हैं जिस हिसाब से दो डेंटल चेयर वाली क्लीनिक को 3000 रुपए 3 डेंटल चेयर वाली क्लीनिक को 45 ₹100 प्रति माह देना पड़ेगा कैंसर चिकित्साको ने है मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित शुल्क निर्धारित कराने का कष्ट करें जिससे डेंटल क्लीनिको का नियमानुसार सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित हो सके



बुंदेलखंड

देश / विदेश