झांसी में कोरोना की दस्तक, मेडिकल कॉलेज में पीड़ित को किया आइसोलेट

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/04/20 03:22 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, सर्जरी विभाग में पढ़ रहे एक छात्र के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते दिख हैं, हालत उस वक्त और गंभीर हो गए जब यह जानकारी मिली कि उसकी एक महिला रिश्तेदार इंदौर से कुछ दिन पहले मिलने आई थी, उस महिला को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,
स्क्रीनिग का दौर शुरू
कोरोना वायरस रोकथाम सेल के प्रभारी डॉ एन एस सेगर ने बताया कि छात्र के लक्षण संदिग्ध है, इस कारण उसे आइसोलेट कर दिया गया है, उसका सैंपल लखनऊ भेज दिया गया है, गुरुवार तक रिपोर्ट सामने आ जाएगी, जिससे यह साफ हो सके कि मरीज की क्या स्थिति है, इस मामले के बाद से छात्र से जुड़े सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है जिससे किसी भी तरह की कोई लापरवाही सामने ना आ सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश