जिला प्रशासन की सतर्कता से मारी गई 40 लाख टिड्डी, ऐसे मिली सफलता

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/05/20 01:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पाकिस्तान के रास्ते ईरान से आया टिड्डी दल झांसी की हरियाली को खास नुकसान नहीं पहुंचा पाया है, करीब 80 लाख की संख्या में टिड्डी दल झांसी आया, यहां रानीपुर और सुकवा ढकवा में हरियाली को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, ऐसे में जिला प्रशासन ने केमिकल के माध्यम से 40 लाख टिड्डी को मार दिया है, रविवार की रात सुकवा के पास यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया, दल का प्रकोप DM आन्द्रा वामसी ने बताया कि जनपद में टिड्डी दल का प्रकोप है। दल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। इन सारी बातों के मद्देनजर टिड्डी दल पर निगाह बनाई गई, इसमें पाया गया कि यह दल ठंडे वक्त में ही विचरण करता है, सुबह के वक्त दोपहर के वक्त यह विश्राम करता है, यह दल हरियाली नदी और झीलों के पास ही रहता है, खंड विकास अधिकारी सतर्क रहकर निगरानी करते दिखे, ग्रामीण इलाकों से भी जानकारी जुटाई गई, एग्रीकल्चर टीम समेत कई टीमों को लगाया गया, कंट्रोल रूम पर सूचना आयी, मूवमेंट ट्रेस किया गया, केमिकल स्क्रीनिंग के बाद रात्रि मैं 40 लाख टिड्डी मारी गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश