कोरोना जंग में उतरे नन्हें राष्ट्रीय सेवक, मास्करूपी शस्त्र कर रहे तैयार

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/05/20 08:04 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट। दीपक महाजन झाँसी। कोरोनावायरस से बचाव के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र अपना योगदान दे रहे हैं। यह छात्र मास्क रूपी शस्त्र तैयार कर रहे हैं जो इस जंग में महत्वपूर्ण हैं। पुलिस लाइन में "मास्क लगाएं कोरोना को हटाएं" के लोगो के साथ जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल सर्विस स्कीम के डीएनओ उमेश कुमार ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मास्क डीएम व पुलिस कप्तान को भेंट किये। यह छात्र फेस मास्क बनाने के अलावा जरूरतमंद लोगों तक इन मास्कों को पहुंचाना और उन्हें कोविड-19 महामारी से बचने के कारगर उपाय बताने का काम भी कर रहे हैं। इन नन्हें राष्ट्रीय सेवकों की इस मेहनत का प्रशासनिक अमला के साथ हर एक प्रशंसा कर रहा है। एक लाख मास्क बनाने का लक्ष्य राष्ट्रीय सेवा योजना के डीएनओ व बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्राचार्या उमेश कुमार ने बताया कि एनएसएस के छात्रों द्वारा घर पर ही रहकर मास्क तैयार किए जा रहे हैं करीब पैतीस हजार मास्क बनकर तैयार हो चुके हैं, जिन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा दिया गया है। जनपद झांसी के अलावा अन्य जिलों में भी यह मास्क पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मास्क बनाने का कार्य फिलहाल जारी रहेगा। करीब एक लाख मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश