भसनेह मंडी मे चना क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों का हो तत्काल भुगतान

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/05/20 06:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, किसानों से चना क्रय करने के पश्चात तत्काल भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसी का पालन किया जाए   यह निर्देश डीसी/ डीआर कोपरेटिव श्री उदय भान सिंह ने भसनेह मंडी में पीसीयू द्वारा संचालित दलहन(चना) क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसान से एमएसपी से कम में चना खरीद ना हो। तौलमें घट तौली ना हो उपायुक्त सहकारिता  उदय भान सिंह ने पीसीयू के भसनेह मंडी मे चना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर किसानों की फसल को तौला जा रहा था और आज 20 किसानों का चना खरीदा जा चुका हैअब तक केंद्र पर 13171 कुन्तल चना खरीदा जा गया, जो 765 किसानों से क्रय किया गया है। दलहन क्रय केंद्र से 11909 कुंतल की डिलीवरी हो चुकी है, शेष जल्द कर ली जाएगी। उन्होंने पीसीयू के जिला प्रभारी  रंजीत साहू को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण दौरान पीसीयू के जिला प्रभारी   रंजीत साहू ने बताया कि शासन द्वारा चना का समर्थन मूल्य ₹4875 प्रति क्विंटल निर्धारित है और किसान से इसी दर पर चना खरीदा जा रहा है। भसनेह चना केंद्र पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी की समुचित व्यवस्था है। साथ ही किसानों के लिए पेयजल भी उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आपका भुगतान आपके खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इस मौके पर केंद्र प्रभारी मातादीन पटेल, किसान अवधेश कुमार जखौरा, रामेश्वर प्रसाद खडौरा आदि किसान उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश