बुलंदशहर के बाजार की दुकान अभी नहीं खुल सकेंगी, रियायत में सोशल डिस्टेंस तार तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/05/20 23:57 PM

Share via Whatsapp

Bulandshahr

बुलंदशहर: लॉक डाउन 4 में दुकानें खोलने की परमिशन नहीं मिल पाई है, मौजूदा स्थिति देखते हुए जिला प्रशासन ने रियायत में कटौती कर अपना निर्णय बदल दिया है, एक दर्जन प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने बाजार बंद का निर्णय लिया है, केबल इन को मिली अनुमति सामाजिक दूरी के साथ केवल जरुरी सेवा और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, होम डिलीवरी के लिए कोई भी दुकानदार सुबह 7 से 8 बजे तक दुकान खोल सकता है, इस एक घण्टे की अवधि में दुकानों पर ग्राहकों के आने पाबंदी जारी रहेगी, गौरतलब है कि एक दिन रियायत में जनपद वासियों ने सोशल डिस्टेंस की गरिमा को तार-तार कर दिया था, जिसके बाद आला अधिकारियों ने काफी मंथन किया और बाजार खुलने पर पाबंदी लगा दी सिर्फ जरूरी चीजें ही तय समय से मिल सकेंगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश