पीएम राहत कोष के लिए बेटी ने तोड़ी बचत गुल्लक

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/04/20 01:50 AM

Share via Whatsapp

Uttar pradesh

फिरोजाबाद, कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लॉक डाउन का दौर जारी है और आम जनता के लिए सरकार ने राहत का पिटारा खोल दिया है, किसानों के खाते में राहत राशि दिलवाई जा रही है, तो मजदूरों को भी उनकी मजदूरी दी जा रही है, मकसद सब का यही है कि जो लोग काम नहीं कर पा रहे हैं, उनको भी खाने-पीने की कोई समस्या उत्पन्न ना हो ऐसे में सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई हैं और अपने अपने स्तर से आम जनों के लिए खाना मुहैया करा रही है, ऐसी ही एक छोटी सी बच्ची के जज्बे को सभी लोग सलाम कर रहे हैं, जसराना के मौहल्ला मझौआ में रहने वाली अराध्या ने अपनी बचत गुल्लक को तोड़कर उसके पैसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है, इस गुल्लक में आराध्या अपने पैसे जमा करती थी और इनका प्रयोग अपनी किताबों के लिए उसे करना था लेकिन आज आराध्या को लगा कि उसकी किताबें तो उसके माता-पिता से जला देंगे लेकिन उसके पैसे की आवश्यकता उन लोगों को ज्यादा है जो लोग इन दिनों भूख से परेशान हैं, गुल्लक में करीब19 हजार तीन सौ रुपए निकले, आराध्या का जज्बा यहीं नहीं रुका वह अपनी सहेलियों से मोहल्ले वालों से भी पीएम राहत कोष के लिए पैसे जमा करने का आह्वान कर रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश