कोरोना का झांसी में बड़ा नुकसान, महज चार एक्टिव मरीज, 13 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/05/20 07:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, रविवार का दिन झांसी के इतिहास में अलग स्याही से लिखा जाएगा, नगर वासियों ने प्रॉपर डिस्टेंस मेंटेन किया तो अब झांसी ग्रीन जोन में आने से केवल चार कदम दूर रह गई है, मेडिकल कॉलेज से 13 ऐसे मरीजों को छुट्टी दी गई, जिन्होंने कोरोना को हरा दिया है, केवल 4 मरीज पॉजिटिव जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मीडिया को बताया कि झांसी जिले में अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 मरीजों की मौत हो चुकी है, तीन मरीजों को पहले छुट्टी मिल चुकी है, रविवार को 13 मरीज पूरी तरह से ठीक हो कर घर भेजे जा रहे हैं, मेडिकल कॉलेज में 10 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 6 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आनी शुरू हो गई है, लेकिन 12 दिनों का वक्त पूरा करने के बाद ही उन्हें छुट्टी मिल पाएगी, जनपद में मात्र 4 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना एक्टिव हैं, सोशल डिस्टेंस की तलवार झांसी जल्द ही ग्रीन जोन में आ सकता है, केवल चार ऐसे मरीज है जो कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है, आम जनता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने में लापरवाही कर रही है, जिसकी वजह से हॉटस्पॉट एरिया में भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है, झांसी की जनता अगर यह प्रण कर ले कि वह सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करेगी, लॉक डाउन का पालन करेगी तो जल्द ही सभी हॉटस्पॉट और झांसी जिला ग्रीन जोन में पहुंच सकता है, जिला अधिकारी ने नगर वासियों से अपील भी की है और ताकीद भी दी है कि सोशल डिस्टेंस का मेंटेन बहुत जरूरी है, लापरवाही करने पर चालाक जैसी कारवाही शक्ति से की जाएगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश