खुलेआम गरीबों के हक पर डकैती, कालाबाजारी का 20 कुंटल चावल बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/05/20 20:36 PM

Share via Whatsapp

Mahoba / Charkhari

महोबा/ चरखारी: आपदा राहत का सरकारी चावल ब्लैक किया जा रहा है, चरखारी महोबा उपजिलाधिकारी चरखारी ने एक बार फिर कालाबाजारी को जा रहे सरकारी राशन के चावल के एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें करीब 20 कुन्तल चावल सहित वाहन को पुलिस के हवाले किया गया है। एक 49 कुन्तल चावल के साथ अन्य संदिग्ध वाहन को जांच के लिए मण्डी समिति के हवाले किया है। 3 वाहन पकड़े गए उपजिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में तीन वाहनों को पकड़े जाने से कालाबाजारी करने वालों में हड़कम्प मचा हुआ है,लेकिन बड़े मफियाओ के हौसले बढ़े हुए हैं। एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी चरखारी राजेश कुमार यादव ने ग्राम सूपा के पाए एक वाहन को पकड़ा था, जिसमें 30 कुन्तल सरकारी राशन का चावल पकड़ते हुए चरखारी पुलिस को सुपुर्द किया था, तथा जांच के लिए आरटीओ’ पूर्ति विभाग एवं व्यापार कर विभाग को लिखा गया था। इन जांचों का क्या रिजल्ट आया इसका तो पता नहीं चला, लेकिन जांच की लम्बी प्रक्रिया ने माफिया व्यापारीयो के हौसले बुलन्द कर रखे हैं, गरीबों का हक लॉक डाउन के दौरान सरकार की तरफ से मजलूम वर्ग राशन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, बावजूद इसके गरीबों को आपदा से बचाने के लिए आए चावल की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहा है, एक सप्ताह के अन्दर मुस्करा के व्यापारी का दूसरा वाहन यू०पी० 91 टी 3746 को एसडीएम चरखारी द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें 20 कुन्तल राशन का चावल लदा पाया गया तथा चालक चावल परिवहन का कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। वाहन में पूर्व की भांति आवश्यक वस्तु सप्लाई का फर्जी परमिट चस्पा था। उपजिलािधिकारी श्री यादव ने वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश