तेज रफ्तार के कहर से 24 मजदूरों की मौत, दुख भरा रहा ट्रक का अंतिम सफर

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/05/20 20:33 PM

Share via Whatsapp

Auraiya

औरैया, मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया, डीसीएम को अपनी चपेट में ले लिया, सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है, क्यों नहीं सुधर रहे हालात उत्तर प्रदेश सरकार अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के लिए सारी व्यवस्थाएं कर रही है, खाने के लिए, रुकने के लिए, स्वास्थ्य के लिए सभी सेवाएं दी जा रही हैं, बावजूद इसके अन्य प्रदेशों की सरकार संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है, दिल्ली महाराष्ट्र से सैकड़ों ट्रक मजदूरों को भरकर उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं, बाहरी प्रदेशों से उत्तर प्रदेश भेजते वक्त अनदेखी की जा रही है, तय मानक से पांच 7 गुना ज्यादा मजदूरों को गाड़ी में बिठा कर भेजा जा रहा है, जिसकी वजह से मजदूर बेहाल हो रहे हैं परेशान हो रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं, घटना की जांच जारी अप्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी है, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, घायल मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, नेशनल हाईवे पर हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर हुए हादसे का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि डीसीएम दिल्ली की ओर से आ रही थी, जबकि ट्रक जयपुर के पास से आ रहा था, दोनों की टक्कर हो गई, जिसमें दर्जनों मजदूरों की मौत हुई है, हालांकि यह जांच की जा रही है कि डीसीएम में इतनी मजदूर कैसे बैठ गए थे, ट्रक में इतने मजदूर कैसे बैठे हुए थे, इस बात की जांच की जा रही है मरने वाले मजदूरों की पहचान कुशीनगर बॉस पास के जिलों में रहने वालों के रूप में की गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश