झांसी के नामचीन जुआरी गिरफ्तार, ओरछा पुलिस ने पकड़े लाखों रुपए और कई वाहन

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/05/20 04:54 AM

Share via Whatsapp

Niwari

रिपोर्ट - विनोद अड़जरिया निवाड़ी, ओरछा पुलिस द्वारा दबिश देकर 11 जुआरियों गिरफ्तार किए गए, कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव में लगी पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की नसीहत दे रही है, पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए जुआरी लॉक डाउन के तहत हार जीत का दांव लगा रहे हैं, मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की सीमा से लगते हुए स्थान जमुनिया भाटा पंचे बाबा के स्थान पर छह-सात मोटरसाइकिल खड़ी है तथा लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु मोबाइल से स्टाफ को एकत्रित कर चारों ओर से घेरकर दबिश दी गई, मौके पर कुल 11 लोग हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़े गए, जिनके पास एवं फड़ से कुल एक लाख 52 हजार रुपए नगद तथा 11 मोबाइल ताश की गड्डी जप्त की गई। मौके पर खड़ी आरोपियों की 7 मोटरसाइकिल साइकिल भी जप्त की गई, जिनकी कीमत करीब ₹400000 है। यह लगा रहे थे जीत हार की बाजी पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके से पकड़े गए आरोपी रामनिवास पिता रामसेवक राजपूत निवासी टपरियन, राजेंद्र पिता राधेलाल अहिरवार निवासी हसारी, डालचंद पिता भगवानदास अहिरवार निवासी सदर बाजार झांसी, हुकुम सिंह पिता बाबूलाल अहिरवार निवासी सदर बाजार झांसी, राजेंद्र पिता कामता प्रसाद राय निवासी हंसारी, राजेश पिता रतन चौधरी निवासी सदर बाजार झांसी, आनंद पिता पर्वत यादव निवासी हंसारी, संतोष पिता रतन कुशवाहा निवासी हंसारी, रितिक पिता लखन यादव निवासी हंसारी, अरुण पिता धनीराम अहिरवार निवासी प्रेम नगर झांसी, बृजेश पिता फूल सिंह राजपूत निवासी टपरियन थाना ओरछा को गिरफ्तार किया गया है। यह हुई कार्यवाही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 269, 270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है उक्त कार्रवाई में कोरोनावायरस से बचाव हेतु आरोपियों को मास्क लगवाए गए। कुछ दिनों पहले भी और था पुलिस ने बड़ी संख्या में जुआरियों को गिरफ्तार किया था और मंगलवार को ही कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोग पुलिस के प्रशंसा कर रहे हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश