झांसी में हॉट स्पॉट से मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, अब तक मिले 26 पॉजिटिव मरीज

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/05/20 19:38 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सोमवार को 119 कोरोना संदिग्ध नमूने परीक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई, जिसमें एक संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया, झांसी जिले में रविवार की रात तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से पहली कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज को स्वास्थ्य अच्छा हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, नया कोरोना पॉजिटिव मरीज बिसातखाना हॉटस्पॉट एरिया से मिला है, राहत की बात झांसी में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 7 मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आने लगी है, एहतियातन कुछ टेस्ट के बाद इन मरीजों को डिस्चार्ज करने की तैयारी है, झांसी के मेडिकल कॉलेज में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, सभी मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, इन एरिया में ना जाएं सबसे पहला हॉटस्पॉट ओरछा गेट, दूसरा हॉटस्पॉट बिसात खाना कोतवाली और तीसरा हॉटस्पॉट सीपरी बाजार का दीनदयाल नगर, दीनदयाल नगर में नंदनपुरा खाती बाबा रोड, भारत माता मंदिर, ट्यूबवेल रोड को पूरी तरह से रोका गया है, सभी गलियां बल्ली लगाकर बंद कर दी गई है, इन एरिया में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आना और जाना पूरी तरह से बाधित है, बावजूद इसके अगर कोई व्यक्ति हॉटस्पॉट एरिया में आवाजाही की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ लॉक डाउन तोड़ने के तहत कार्यवाही की जा रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश