झांसी में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब भी संभल जाओ नहीं तो हालात गंभीर

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/05/20 22:15 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस जांच लैब खुल जाने के बाद से परिणाम जल्दी सामने आने लगे हैं, महामारी पर रोकथाम का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, रविवार को कुल 35 नमूनों का परीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक की गई, जिसमें 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, नए मरीजों में बस चालक के परिवार के 2 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं, पॉजिटिव बस चालक का इलाज इलाज पहले से ही मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, इसके अलावा मिलिट्री हॉस्पिटल से पूर्व सैन्य कर्मी की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई है, अब तक कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज झांसी जिले में मिल चुके हैं, जिनमें सबसे पहली महिला मरीज को शनिवार की देर शाम पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दे दी गई, इसके अलावा 6 मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, 2 मरीजों की अब तक कोरोना जान ले चुका है, कुल 16 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज झांसी के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है, बन चुके हैं तीन हॉटस्पॉट झांसी जिले में सबसे पहले ओरछा गेट को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था इलाका सील किया गया, संदिग्ध क्षेत्रवासियों की जांच की गई, एहतियातन लोगों को कोरोनटाइन किया गया, इसके बाद कोतवाली इलाके की बिसातखाने को हॉटस्पॉट घोषित किया गया, वहां के मरीजों के सैंपल लिए गए, हजारों नगरवासी झांसी जिला प्रशासन के रडार पर हैं, शनिवार को नए हॉटस्पॉट के रूप में सीपरी बाजार इलाके का दीनदयाल नगर सील कर दिया गया, रिंग रोड ने बचाया झांसी के आसपास स्थित हाईवे झांसी में कोरोना रोकथाम में मददगार साबित हुए हैं, हजारों मजदूरों का अन्य प्रदेशों से झांसी आगमन हुआ और वह मजदूर झांसी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए, ऐसे में झांसी डीएम आंद्रा वामसी बुद्धि कौशल का परिचय दिया और मजदूरों को झांसी में आए बगैर ही बाहर से ही गंतव्य की ओर रवाना कर दिया, अगर यह मजदूर झांसी की सड़कों पर आते, तो जाहिर सी बात है कि नगर वासी इन्हें खाना देने के लिए इनकी हाल-चाल जानने के लिए इनसे मिलते तो स्थिति काफी भयंकर हो सकती थी, बाहर से आने वाले मजदूरों को झांसी के बाहर ही खाना दिया गया, क्वॉरेंटाइन किया गया और गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया, इससे काफी हद तक बचाव हुआ है, घर में रहें सुरक्षित रहें लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आम जनता से प्रशासनिक अपील की जा रही है कि घर में रहें सुरक्षित रहें बेवजह घर से बाहर ना निकले, चेहरे पर मास्क लगाकर ही अत्यंत आवश्यक कार्य से बाहर निकले, लेकिन जनता अपनी मनमानी पर उतारू है, इसके बाद रविवार से पुलिस को लॉक डाउन का पालन कड़ाई से करने का आदेश दे दिया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश