जालौन के पहले कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की मौत, पहले हालत सुधरी और रिपोर्ट नेगेटिव

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/05/20 07:37 AM

Share via Whatsapp

Jalaun

जालौन, कोरोना वायरस लगातार आमजन को अपनी चपेट में ले रहा है, अब तक देश भर में 55 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जालौन में कोरोना से पहली मौत के बाद चिंता बढ़ना लाजमी है, जनपद के पहले कोरोना पॉजीटिव मरीज 58 वर्षीय चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत हो गई, चिकित्सक को KGMU के कोरोना वार्ड भर्ती कराया गया था, पॉजिटिव चिकित्सक को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, थेरेपी देने के बाद फेंफड़ों में सुधार हो रहा था, वेंटीलेटर की आवश्यकता भी कम हो गयी थी, चिकित्सक का urinary tract इन्फेक्शन का इलाज किया जा रहा था, डायलिसिस भी कराया गया था, मृतक चिकित्सक की दो बार कोरोना जांच निगेटिव आई थी, शनिवार को चिकित्सक की अचानक हाथ बिगड़ी और उसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश