अधिवक्ताओं को मिला अल्टीमेट रिलीफ, ऑनलाइन से काफी खुश हुए वकील

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/05/20 03:14 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - रवि वर्मा सेठी झांसी, शुक्रवार को झांसी कचहरी में एक बार फिर रौनक देखने को मिली, झांसी बार एसोसिएशन सेक्रेटरी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि लॉक डाउन 3 के चलते उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अर्जेंट मामलों की जनपद स्तर पर सुनवाई की व्यवस्था की गई है, जुडिशल दृष्टिकोण से यह व्यवस्था काफी अच्छी नजर आ रही है, अधिवक्ताओं और वादकारियों में अर्जेंट मामले जमानत के होते है, जमानत के ऑनलाइन रूल जमानत में छोड़ने के जो नियम बनाए हैं, ऑनलाइन उसमें शिकायत करेंगे तो यह भी अच्छी है, यहां पर कोई अधिवक्ता भी ना आए और किसी तरह के वादकारी भी यहां नहीं आए, ऑनलाइन सब पूरी फाइल होंगी फाइल होने के बाद ऑनलाइन ही उन पर आदेश आएगा और सिर्फ जमानत के मामलों पर ही सुनवाई होगी, यह वैकल्पिक व्यवस्था है सभी अधिवक्ता अभी यह मानकर चलें की अदालतें बंद है लेकिन यह अल्टीमेटम रिलीफ है, अगर ऐसे लोग पकड़ जाते हैं जो निर्दोष हैं लेकिन उनको छुड़ाने की जो बात है लेकिन जो अल्टीमेट रिलीफ है जिससे की अधिवक्ता वात कार्यों को न्याय दिला सकते हैं और यह अच्छा कदम है उच्च न्यायालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उन निर्देशों को जनपद न्यायाधीश द्वारा एक अच्छी व्यवस्था की गई है अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए काफी कुछ सोच रहे हैं और अधिवक्ता उनके निर्देशों का पालन करें और कचहरी परिसर में अनावश्यक ना घूमें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश