कोरोना पीड़ित दूसरी मरीज की मौत, चिंता के हालात बनना लाजमी

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/05/20 22:16 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच प्रयोगशाला में 48 सैंपल का परीक्षण किया गया, जिसमें 46 सैंपल निगेटिव मिले, 2 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, 2 नए मरीजों में एक बस चालक शामिल है, जिसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है, यूपीएसआरटीसी ड्राइवर 30 अप्रैल को यूपी एमपी माइग्रेंट लेबर ट्रांसिट करने के लिए ड्यूटी पर था, अब तक की रिपोर्ट झांसी जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 20 मामले मिल चुके हैं, जिनमें 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, 3 मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है,तीनो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, झांसी जिले में कुल 15 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, 2 नए मरीजों में से जिस मरीज की मौत हुई है उसका संबंध बिसातखाना कोतवाली से है, गुरुवार की रात बिसात खाना निवासी युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, देर रात युवक ने दम तोड़ दिया, आनन-फानन में दौरान इलाज उसका सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मृतक का कोई यात्रा इतिहास का पता नहीं चला है, म्रतक का पल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस का चिकित्सा इतिहास गंभीर सेप्सिस मिला है, मौत का कारण: हाइपोक्सिया एआरडीएस सेप्सिस सामने आ रहा है, परिवार के सदस्यों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं



बुंदेलखंड

देश / विदेश