पारीछा कॉलोनी वासियों ने किया सीआईएसएफ जवानों का सम्मान

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/05/20 03:07 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर पारीछा-कोरोना वायरस बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है इसको फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में किए गए लॉक डाउन का लोगों को पालन कराकर बचाने के प्रयास में पुलिस व प्रशासन की अहम भूमिका है। संकट की इस घड़ी में जहां लोग खुद को और अपने परिवार को तथा दूसरों को इस संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए घरों में कैद है। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसर और कर्मचारी रात दिन ड्यूटी निभा रहे हैं। उनका मकसद जनता जनार्दन को इस संक्रमण से बचाना है आज पारीछा थर्मल पावर कॉलोनी के लोगों ने सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों का फूल माला देकर उनका सम्मान किया सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने सम्मान पाकर सभी कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया इनकी रही मौजूदगी इस दौरान योगेन्द्र सिंह पारीछा जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस झांसी ने सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों का धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों की इतनी मेहनत से कोई पारीछा क्षेत्र में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया इस सम्मान समारोह के दौरान सतीश पांडे महासचिव किसान कांग्रेस, राहुल सिंह,सुभाष चंद्र भारद्वाज मजदूर नेता,प्रीतम सिंह आर्य, आदि लोग मौजूद।



बुंदेलखंड

देश / विदेश