कोरोना सेनानियों का मास्क ग्लब्स व फूल बरसा कर किया सम्मान

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/05/20 03:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिस समय हम सब सो रहे होते हैं वह मुहूर्त से भी पहले अपने अपने घरों से निकलकर समाचार पत्र वितरक हमारे लिए समाचार पत्र पत्रिका लेकर आते हैं कुछ महीने से जबकि वैश्विक महामारी कोरोना अपना विकराल पंजा  फैला चुका है ऐसे खतरनाक माहौल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर रेड ,ऑरेंज या ग्रीन जोन  में भी हर  क्षेत्रों से होते हुए हम तक समाचार पत्र पहुंचाते हैं हमारी जब आंख खुलती है तो दरवाजे के नीचे या लॉन  में अखबार रखा मिलता है उनके इस जज्बे को सलाम करते हुए आज कारगिल पार्क सीपरी बाजार मे ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक वार्डन्स की टीम द्वारा झांसी के प्रत्येक क्षेत्रों में समाचार पत्र पहुंचाने वाले साहसी कोरोना योद्धा हॉकर्स का मास्क व  ग्लब्स एवं  फूल मालाओं द्वारा सम्मान किया गया इसके साथ ही हम तक बिना किसी रूकावट के गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले गैस वितरकों का भी सम्मान किया गया क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने सभी हॉकरों का फूलो की बरसा कर हौसला बढ़ाया बक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन   प्रगति शर्मा ,अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ,लतेश शर्मा अनिल कुमार मौर्य, संजीव अरोरा आदि कई लोग मौजदू रहे !



बुंदेलखंड

देश / विदेश