Share via
Whatsapp
संवाददाता अजय शुक्ला अज्जू पूँछ झाँसी झांसी कानपुर हाईवे स्थित विशाल ढाबा के समीप निर्माणाधीन एक मकान में घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे तीन अभियुक्तों को पूछ पुलिस द्वारा मय तमंचा एवं जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी एवं अपराधों पर नियंत्रण करने के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पूछ पुलिस जब गस्त पर थी बदमाशों की जानकारी लगते ही थाना अध्यक्ष पूछ अरुण कुमार तिवारी उप निरीक्षक महेश चंद्र हेड कांस्टेबल सदानंद यादव कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल सुरजीत सिंह एवं कांस्टेबल अंकित कुमार द्वारा दविश देकर मौके से फैजान पुत्र गफ्फार निवासी अकबरपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात उम्र 21 वर्ष सिकंदर पुत्र शरीफ निवासी अकबरपुर थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात सरफराज पुत्र राजू निवासी अकबरपुर उम्र 19 वर्ष को मय तमंचा एवं जिंदा कारतूस एवं बेलचा सहित गिरफ्तार किए गए इनमें से एक अभियुक्त शादाब उर्फ टीटू निवासी अकबरपुर जिला कानपुर देहात पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 399/401 ब 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है