संवाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी, कस्बा के एरच रोड पर शनिवार की शाम करीब आठ सौ भेड़ो के तीन झुण्ड एरच से पूँछ होते हुए एट की तरफ निकले जिसमे चार सौ बाले भेड़ो के झुण्ड ने एरच रोड पार करने के बाद नेशनल हाइवे पर एक के बाद अचानक एक भेड़ो के मरने का सिलसिला जारी हो गया जिससे भेड़ो के चरवाहे अचानक परेशान हो उठे और इलाज के लिए एक केमिस्ट की दुकान पर भी पहुँचे लेकिन जब तक करीब 24 भेड़ो की मौत हो चुकी थी नेशनल हाइवे के साइड में यहाँ बहा पड़ी करीब 15 मृत भेड़ मिली वही पीड़ित सलमा पत्नी निजाम निवासी एट ने आरोप लगाते हुए बताया कि एरच के बाद पूँछ होते हुए अपने घर एट जा रहे थे उनका 400 भेड़ो का झुण्ड था जिसमे रोड के एक साइड जा रही भेड़ो ने रास्ते मे पड़े जहरीले गेंहू को खा लिया जिसके बाद नाले पर पानी लिया जैसे ही नेशनल हाइवे पर पहुंचे तो पहले एक भेड़ उसके बाद तुरन्त दूसरी भेड़ मृत हो फिर भेड़ें मरती ही चली गई जिनका उपचार भी कराया गया लेकिन नाकाफी साबित रहा जानवर मरते ही चले बही इस संबंध में जब पशु चिकित्सा अधिकारी पूँछ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसमें सबसे अहम बात यह है कि जिसने भी यह कीटनाशक पाउडर मिलाकर गेहूं फेंका है यदि सड़क किनारे से उसको नष्ट नहीं किया गया तो निश्चित रूप से और कोई जानवर या पक्षियों द्वारा उस कीटनाशक गेहूं को खाने से और भी पशु पक्षियों की मौतें हो सकती हैं भेड़ पालकों का आरोप है कि उसकी भेड़ों के मर जाने से लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि इस मामले में थाना पूंछ में ऐट जालौन निवासी सलमा पत्नी निजाम ने पूंछ निवासी नारायण सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 429 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।।