हाईवे से करीब 30 फीट नीचे गहरे नाले में गिरी कार तीन लोग गंभीर रूप से घायल

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/12/23 17:58 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

संवाददाता- अजय शुक्ला अज्जू पूंछ झांसी~ पूछ थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर असंतुलित होकर एक कार डिवाइडर तोड़ते हुए करीब 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी जिसमें जिसमे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया गया है कि मोठ क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी राकेश बृजेंद्र सिंह और राम सिंह उरई जालौन से शादी समारोह से लौट रहे थे तभी अचानक पूछ थाना क्षेत्र के शमशान घाट के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी उनकी कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे के बीचों बीच करीब 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही पूंछ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मोठ सी एच सी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।।



बुंदेलखंड

देश / विदेश