9 दिसंबर अंतिम तक अवसर, छूटे हुए युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना सुनिश्चित करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/12/23 18:17 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा के मतदेय स्थल पर बीएलए तैनात करने का दिया सुझाव ताकि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु 09 दिसम्बर तक है अवसर। विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर से दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनमानस से आवाह्न करते हुए कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म-6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति/त्रुटि है उसे शुद्ध कराने हेतु, फार्म-8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है उनका हटाने हेतु फार्म-7 भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाए जाने के लिए समस्त विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर मृत्यु प्रमाण पत्र की सूची बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि सत्यापन उपरांत मृतक मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है,सभी राजनीतिक पार्टी को विधानसभावार / मतदेय स्थलवार नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर/बीएलओ की दूरभाष संख्यायुक्त सूची इस आशय से हस्तगत कराया जा रहा है कि उक्त मतदेय स्थलवार अपने अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर के सूची निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। मतदाता सूची में महिलाओं व युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया गया । बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह ने बताया कि जनपद में विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न विकास विधानसभा में दिनांक 3 दिसंबर तक फार्म-6/17373, फॉर्म-7/11226 एवं फार्म-08/ 3520 प्राप्त किए गए हैं जिनकी अंतिम जांच जल्द से जल्द कर ली जाएगी। उक्त बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में निशांत शुक्ला बीजेपी गिरजा शंकर राय कांग्रेस, विजय कुमार कुशवाहा समाजवादी पार्टी, बृजेंद्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, देवेंद्र अहिरवार समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा गयादीन कुशवाहा आम आदमी पार्टी, देवेंद्र पाटिल उपाध्यक्ष अपना दल, सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, उप जिलाधिकारी सदर परमानंद डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश