संवाददाता - अजय शुक्ला अज्जू पूंछ झांसी~ पूंछ थाना अंतर्गत एरच पुल की तरफ से कबूतरा डेरा की ओर गश्त कर रही पूंछ पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया युवक की तलाशी लेने पर एक देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह महाराजगंज ढेरी थाना पूछ का निवासी है उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत यादव पुत्र ज्ञान सिंह यादव बताया उक्त व्यक्ति के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उक्त युवक को उपनिरीक्षक कुलदीप पवार कांस्टेबल अजीत सिंह पुष्पेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया।