जॉब के अल्टीमेटम से परेशान संविदा कर्मी ने लगाई फांसी, मौत से छाया मातम

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/05/20 04:44 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, दीनदयाल सभागार में इन दिनों मरम्मत कार्य चल रहा है, मंगलवार को दीनदयाल सभागार में संविदा कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बरुआसागर के कोठारी पुरा का रहने वाला दीपक रायकवार एक संविदा कर्मचारी था, कई सालों से दीनदयाल सभागार में कर्मचारी के पद पर तैनात था, मंगलवार की दोपहर दीपक ने दीनदयाल सभागार के जनरेटर रूम में फांसी लगा ली, पुलिस को सूचना मिली, मौके पर जाकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया औऱ पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, काम से निकालने की धमकी घटना के बारे में दूसरे कर्मचारी नारायण दास ने बताया कि अकाउंटेंट ने मृतक दीपक को काम पर से हटाने को कह दिया था, इसी आवेश में फांसी लगाकर जान दे दी, जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से संविदा कर्मचारी चौकीदार के पद पर तैनात था, नौकरी से हटाने की कोई बात नहीं है, jda सचिव ने बताया कि यह दोनों मेरे पास आए, कहा कि साहब हमें नौकरी से हटा दिया, इस पर कर्मचारी को बताया गया कि ""आपको किसी ने नौकरी से नहीं हटाया", फिर भी अकाउंटेंट का नाम सामने आने पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी



बुंदेलखंड

देश / विदेश