1400 कैमरों से हो रही है स्मार्ट सिटी क्षेत्र की निगरानी, सेफ सिटी परियोजना की बैठक में अहम निर्देश

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/10/23 06:38 AM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, सेफ सिटी परियोजना की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, डा0 आदर्श सिंह, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की गयी। सेफ सिटी परियोजना अन्तर्गत चयनित झाँसी नगर निगम, झाँसी अंतर्गत सरकारी एवं प्राईवेट कार्यालय /संस्थानों/स्थानों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों को आई0सी0सी0सी0 से इन्ट्रीग्रेट कराये जाने की समीक्षा की गयी मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग के अधिकारी ICCC को उनके विभाग से संबंधित कैमरों की सूचना शीघ्र उपलब्ध कराएँ। उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारी और नगर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अपने अधिनिस्त विभागों से संपर्क करते हुए कैमरों का इन्ट्रीग्रेट अधिक से अधिक संख्या में कराया जाना सुनिश्चित करे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 1400 कैमरे से अधिक आई0सी0सी0सी0 से इन्ट्रीग्रेट कराये जा चुके है। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, राजेश एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर नगर आयुक्त/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड मो. कमर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, निधि बंसल, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश