संबाददाता अजय शुक्ल अज्जू पूँछ झाँसी~ थाना क्षेत्र के ग्राम महाराज गंज ढेरी में छापा मारकर पूँछ पुलिस के द्वारा तीन मोटरसाइकिल सहित चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया बताते चले कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशन में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी को रात्रि में मुखविर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम महाराज गंज ढेरी में भूरे केवट के मकान के समीप पड़े खाली मैदान में कुछ लोगो के द्वारा हारजीत की बाजी लगाई जा रही है, मुखविर सूचना को सत्य मानते हुए थाना अध्यक्ष द्वारा उपनिरीक्षक व आदि पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर छापा मारकर चार जुआरी महेन्द्र, कुलदीप, आनन्द, मुस्ताक खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो जुआरी भागने में कामयाब रहे सहित तीन बाइक प्लेटिना, स्पलेंडर, डिस्कवर गाड़ियों पकड़ा गया जुवा में मलफड़ एवं जामा तलासी में 6100 रुपये सहित ताश के पत्ते बरामद किए सभी पर जुवा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी सहित उपनिरक्षक महेशचन्द्र कांस्टेवल अंकित कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।