महिला ने बच्चों समेत खुद को किया आग के हवाले, पीड़िता की हालत गंभीर

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/03/20 04:54 AM

Share via Whatsapp

Up uttarpradesh

बुलंदशहर, शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरौली गांव में एक महिला ने 2 बच्चों समेत खुद को आग के हवाले कर दिया, यह दर्दनाक घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सभी लोग इस बात से परेशान हो उठे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, तकलीफ देने वाली बात यह है कि दोनों बच्चों की इस घटना में मौत हो गई है, जबकि महिला की हालत काफी गंभीर है, उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसके साथ ही बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, घटना का कारण क्या है, यह जानने के लिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, इसके अलावा डॉक्टरों की टीम पीड़ित महिला का इलाज कर रही है, उसके होश में आने के बाद ही कई सवालों के जवाब मिल सकेंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश