प्रतापगढ़, बी फार्मा की डिग्री प्राप्त करने वाले भास्कर पाठक की जिंदगी का रास्ता जेल पहुंच गया है, उसके दोस्त अनुज पांडे और तीसरे साथी ने मिलकर लूट का प्लान बनाया, इसके बाद भाव चौराहे के पास बाइक पर तमंचा लहराते हुए लूट की घटना अंजाम दी गई, टाइनी शाखा संचालक जयप्रकाश को निशाना बनाया गया, वारदात 21 मार्च को अंजाम दी गई, इसके बाद पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई, मुठभेड़ के दौरान भास्कर पाठक और अनुज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया, इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, रजिस्टर और चेक बुक बरामद की गई है, भास्कर पाठक का तीसरा साथी अभी फरार है, घटना के पहले हुई थी रेकी जयप्रकाश को लूटने के लिए भास्कर पाठक -अनुज पांडे और तीसरे साथी ने कई दिन तक रेकी की, जिसके बाद बाघराय थाना क्षेत्र में लूट की घटना अंजाम देने का प्लान बनाया गया, 21 मार्च को नीली अपाचे से तमंचा लहरा कर जयप्रकाश का बैग लूट लिया गया, भास्कर पाठक ने शिव मूर्ति सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी से बी फार्मा की डिग्री प्राप्त की थी और बेहतर कैरियर बनाने का प्रयास भी किया, लेकिन रोजगार ना मिल पाने की वजह से उसने अनुज पांडे की बातों में आकर क्राइम की दुनिया में जाने का मन बना लिया और पहली वारदात में ही पकड़ लिया गया, हालांकि अमित पांडे के खिलाफ पहले से तीन मुकदमे दर्ज है,