सड़क पर लावारिस पड़े रहे, नोट नहीं मिला उठाने वाला

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/05/20 04:14 AM

Share via Whatsapp

Ranipur

रिपोर्ट- सतीश नीखरा झांसी, रानीपुर नगर में मेन बाजार स्थित गली में कुछ लावारिस नोट एवं इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज काफी देर तक पड़ी रही, मामले की जानकारी आग की तरह फैल गई और सनसनी वाला माहौल बन गया, आनन-फानन में खबर रानीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुबोध सिंह को मिली, चौकी इंचार्ज ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और सड़क पर पड़ी सिरिंज एवं नोट कब्जे में लेकर लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों में ना आएं, एवं लॉक डाउन का सुचारू रूप से पालन करें, लोगों ने सड़क पर मिले नोटों की जांच करने की मांग उठाई, किसकी है साजिश रानीपुर के मेन बाजार में नोट मिलना आम बात नहीं है, अनुमान लगाया जा रहा है क्षेत्र में रहने वाले किसी अराजक तत्व ने यह मजाक किया है, गौरतलब है कि इन दोनों कोरोनावायरस का खौफ बना हुआ है, दहशत के माहौल का फायदा उठाने के लिए 10 ₹10 के नोट फेंके गए, इसकी जांच पुलिस कर रही है और जल्द ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश