झांसी के इस इलाके में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 9

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/05/20 20:19 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच की जा रही है, जिसमें शनिवार की सुबह 5 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई, 5 नए मामले मिलने के बाद मरीजों की संख्या चार से बढ़कर 9 हो गई है, इसके बाद अब अतिरिक्त एहतियात बरतने का वक्त आ गया है, कोरोना पॉजिटिव 5 मरीज ओरछा गेट इलाके से संबंध रखते हैं, बढ़ाया गया जांच का दायरा झांसी जिले में बीते रविवार तक सब कुछ ठीक था, सोमवार को सबसे पहले एक महिला मरीज पॉजिटिव मिली, ओरछा गेट इलाका सील कर दिया गया, महिला के बेटे पति अन्य रिश्तेदारों को को कोरनटाइन किया गया, सैंपल लिए गए जिसमें महिला का बेटा और जेठ जांच में पॉजिटिव मिले, इसके बाद एक महिला और पॉजिटिव मिली, कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई थी जिसके बाद झांसी ने राहत की सांस ले ली थी, पिछले 2 दिन राहत भरे गुजरे, लेकिन शनिवार को 5 नए मामले सामने आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं, अगर हम अब भी नहीं संभले तो हालात बेकाबू हो सकते हैं, घर में रहो सुरक्षित रहो गौरतलब है कि लॉक डाउन 2 बढ़ा दिया गया है, आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है, जिला अधिकारी आंद्रा वामसी लगातार अपील कर रहे हैं कि ओरछा गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है, वहां पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही ना करें, झांसी के बॉर्डर पर एहतियात बढ़ा दी गई है, हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, घरों से बेवजह बाहर ना निकले, अन्यथा पुलिस को सख्ती के निर्देश दे दिए गए हैं, जिसका सामना लापरवाह लोगों को करना ही पड़ेगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश