क्रय केंद्रों पर किसानों से सुविधा शुल्क की मांग, बिफरे विधायक ने डीएम को लिखा पत्र

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/05/20 05:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिले में सरकारी स्तर पर गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, गेहूं खरीद के बाद भारतीय खाद्य निगम एफसीआई के गोदामों पर भंडारण हेतु भेजने का काम किया जा रहा है, कुछ लोग लापरवाही करते हुए बड़े स्तर पर घालमेल कर रहे हैं, सुविधा शुल्क ना मिलने की वजह से एफसीआई के गोदामों पर खाद्यान्न उतारा ही नहीं जा रहा, सिर्फ उन्हीं वाहनों से माल उतारा जा रहा है जिनसे प्रति कुंटल 9 से ₹11 अवैध वसूली की जा रही है, बहुत लंबा इंतजार बबीना विधायक राजीव सिंह ने जिलाधिकारी झांसी को पत्र लिखकर इन सारी बातों से अवगत कराया, पत्र में बताया गया कि क्रय केंद्रों पर 4 से 5 दिन तक क्रय किया हुए खाद्यान्न से भरे वाहन खड़े हुए हैं, एफसीआई के गोदामों पर सुविधा शुल्क न देने वाले वाहनों से कन्नी काटी जा रही है ऐसे वाहन 4 से 5 दिन खड़े रहते हैं, जिस कारण वाहनों का प्रतिदिन के हिसाब से भाड़े का भार बढ़ रहा है, विवश होकर खाद्यान्न उतरवाने के लिए सुविधा शुल्क देने के लिए किसान बाध्य हो रहा है, टोकन प्रणाली की तारीफ़ ऑनलाइन टोकन व्यवस्था द्वारा जनपद में क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है, जिसकी किसान सराहना कर रहे हैं, किसान ऑनलाइन टोकन को लेकर निश्चित समय पर क्रय केंद्र पहुंच जाते हैं, लेकिन केंद्रों पर पर्याप्त बारदाना उपलब्ध ना होने की वजह से किसानों को 2 से 3 दिन तक अनावश्यक रुकना पड़ रहा है, जिससे किसान परेशान हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, सुविधा शुल्क की मिल रही शिकायतों का सच तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश