एंबुलेंस के पहिए थमने से स्वास्थ्य सेवा चरमराई, बातचीत का दौर जारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/03/20 04:52 AM

Share via Whatsapp

Up uttarpradesh

लखनऊ /उन्नाव, पूरे देश में और प्रदेश में लॉक डाउन की वजह से स्वास्थ्य सेवा प्राथमिकता के आधार पर आ गई, बावजूद इसके एंबुलेंस की पहिए थम जाने की वजह से आम आदमी परेशान होता दिख रहा है, मामला उन्नाव का है जहां एंबुलेंस चालकों ने एंबुलेंस को बंद कर दिया है, दस्ताने, मास्क, सैनिटाइजर वक्त से ना मिलने की वजह से एंबुलेंस में काम करने वाले कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया है 70 से ज्यादा एंबुलेंस बंद 102 सेवा और 108 सेवा इस वक्त बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही है, ऐसे में एंबुलेंस पर काम करने वाले अटेंडेंट को सैनिटाइजर दस्ताने और मास्क वक्त से नहीं दिए जा रहे हैं, यह आरोप लगाते हुए मंगलवार की दोपहर चालक के स्टाफ ने हड़ताल कर दी, उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई प्रबंध नहीं है, प्रोटेक्शन किट नहीं मिल पा रही है, मरीजों को बगैर प्रोडक्शन किट के ही अटेंड करना पड़ता है, जिससे उनकी जान पर संकट है, इन सारी बातों पर वक्त से ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है, फिलहाल जिला प्रशासन और एंबुलेंस चालकों के बीच बातचीत का दौर जारी है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश