बैलगाड़ी और बैंड बाजा लेकर पहुंचे एसडीओपी गांव, कर रहे हैं हर घर तिरंगे अभियान के तहत जागरूक

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/08/22 10:03 AM

Share via Whatsapp

Bhopal

संवाददाता आकाश राठौर निवाड़ी जिले की पुलिस अलग ही अंदाज में हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कर रही है बैलगाड़ी में बैठकर एसडीओपी गाँव-गाँव जाकर लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील कर रहे हैं निवाड़ी पुलिस आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कर रही है पुलिस गांव में जाकर पैदल यात्रा,साइकिल यात्रा,गीत संगीत, साजबाज,नारे आदि के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार कर रही है ,पृथ्वीपुर थाना के पाराखेड़ा गांव में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया साथ ही गांव के लोगों के सहयोग से बैलगाड़ी को तिरंगे की झंडियों,तीन रंगों की झालर पट्टी व तिरंगे गुब्बारों से सजाया और बच्चों युवाओं महिलाओं के हाथ में तिरंगा देकर खुद एसडीओपी ने बैलगाड़ी को हांकने का कार्य किया साथ ही भारत माता वंदे मातरम जय जवान जय किसान और झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारे लगाए गए पूरे गांव में बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई सभी को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।



बुंदेलखंड

देश / विदेश