हॉटस्पॉट में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, सिर्फ आवश्यक वस्तु, मेडिकल और सैनिटाइजर टीम को छूट

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/04/20 17:38 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, ओरछा गेट इलाके में कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज के सामने आने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, देर रात जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने तत्काल प्रभाव से आदेश दिए कि हॉटस्पॉट/ कंटेनमेंट जोन के क्रियान्वयन हेतु ओरछा गेट चौकी, सैंयर गेट, सुलभ शौचालय (बकरा मंडी वाला रोड), छनिया पुरा, मिनर्वा चौक आदि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सलिल पटेल नगर मजिस्ट्रेट झांसी को मजिस्ट्रेट के रूप में उक्त क्षेत्र में नामित/ अधिकृत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि इंगित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति, चिकित्सीय टीम एवं सैनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
कड़ाई से अनुपालन
इन इलाकों में पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है, जगह-जगह बैरिकेड कर दिया गया है, झांसी के सभी लोगों से उम्मीद की जा रही है कि कोई भी बेवजह इन इलाकों में आवाजाही नहीं करेगा, फोर्स को यह आदेश कड़ाई से पालन कराने के निर्देश मिल चुके हैं, इसके साथ ही यह भी तय कर दिया गया है कि पॉजिटिव महिला मरीज के जो भी रिश्तेदार हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी वह 2 सप्ताह तक अंडर ट्रीटमेंट और मेडिकल टीम देखरेख में रहेंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश