सागर, श्री यादव महासभा की बैठक अबार माता स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर यादव महासभा के नेतृत्व में संपन्न हुई तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के आयोजन की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सनातन धर्मप्रेमी संगठनों के अलावा मंदिर समितियों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा 19 अगस्त को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हर साल की तरह यादव महासभा के प्रदेश सचिव दयाराम यादव ने बताया कि शोभायात्रा में हर साल की तरह बैंड बाजे, ढोल, नगाड़े डीजे और श्री राधा कृष्ण से जुड़ी खूबसूरत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। तथा बाइक रैली आबार माता स्थित राधाकृष्ण मंदिर से हलावनी बमनोरा साहगढ़ नारायणपुरा कानीखेड़ी बाराज इमला होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त होगी और शोभायात्रा को लेकर सेवादारों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि अबार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। मंदिरों को आकर्षक रोशनियों से सजाया जाएगा। बैठक में मनीष यादव चीकू जनपद अध्यक्ष एडवोकेट दौलत यादव हरदेव यादव मिचवार गोविंद यादव दयाराम यादव करई बलराम यादव राजेश यादव राकेश यादव राहुल यादव वीरेंद्र यादव रघुवीर यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे तथा यादव समाज में जनपद पंचायत अध्यक्ष शाहगढ़ मनीष यादव चीकू भैया एडवोकेट दौलत यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,