कोरोना पॉजिटिव मामले में झांसी को बड़ी राहत, दर्जनों लोगों के सैंपल हुए चेक

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/04/20 11:04 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सोमवार की सुबह जब यह जानकारी मिली कि ओरछा गेट के पास रहने वाली एक महिला की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया था आनन-फानन में ओरछा गेट एरिया सील कराया गया, डीएम झांसी आंद्रा वामसी ने पूरे मामले को खुद लीड किया, उसके बाद दिन भर Dmऔर एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बेहद संजीदगी से स्थिति को काबू किया, दिन भर महिला के परिजनों और अन्य लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनकी जांच की गई और सभी का तात्कालिक जांच रिजल्ट नेगेटिव आया, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारियों समेत पूरी झांसी ने राहत की सांस ली,
एहतियात बरतनी ही होगी
कोरोना वायरस पीड़िता के संपर्क वाले सभी लोगों को ट्रेस किया गया, जिसमें महिला का पति बेटी दामाद पुत्र समेत अन्य सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है बावजूद इसके 2 सप्ताह तक पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया जा रहा है, इस इलाके में किसी भी तरह की कोई आवाजाही नहीं होगी, हॉटस्पॉट क्षेत्र के नमूने परिणाम ज्ञात होने तक, ओरछा गेट परिसर अगले दो सप्ताह तक पूरी तरह से बंद रहेगा। सागर गेट, ओरछा गेट , तालपुरा,सैयर गेट और आसपास के क्षेत्र। जिसमें वार्ड नम्बर 42,33,54,47,2,17 झांसी नगर निगम मैं खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है, प्रशासनिक टीम द्वारा अपील की गई है कि यदि आमजन अपने आसपास ऐसा कोई संदिग्ध मरीज़ देखते हैं तो उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को जल्द से जल्द गोपनीय रूप से दे सकते हैं, 05102371199, 2371100 दूरभाष पर जानकारी दी जा सकती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश