कोरोना पॉजिटिव मरीज़ के आसपास एक किलोमीटर क्षेत्र सीज, बॉर्डर पर जमी निगाह

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/04/20 07:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बाहरी प्रान्तों से आने वाले कामगारों की सूचना पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार उ0प्र0-म0प्र0 बार्डर का निरीक्षण करते नजर आए, इसके अलावा पुलिस कप्तान ने पैरामेडिकल क्वारिन्टीन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं दूसरी ओर ओरछा गेट के पास कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज मिलने के बाद उसके घर के आस-पास एक किलोमीटर क्षेत्र को सीज कर दिया गया है, सभी पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं,
बॉर्डर का निरीक्षण
सोमवार को जिलाधिकारी झाँसी अन्द्रा वामसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी डी प्रदीप कुमार महोदय द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले उ0प्र0 निवासी कामगार, दिहाड़ी मजदूर आदि की सूचना पर थाना रक्सा अंतर्गत UP-MP बार्डर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरांत अन्य प्रदेशों से आये कामगार जिन्हें पैरामेडिकल कालेज झाँसी में क्वारिन्टीन किया गया है से मुलाकात की व क्वारिन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया गया है तथा उनकी देखरेख में लगे सभी मेडिकल कर्मी, पुलिस कर्मियों आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
क्षेत्र किया सील
प्रशासनिक टीम ने सांसद अनुराग शर्मा के साथ शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला ओरछा गेट में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के क्षेत्र का भ्रमण शामिल रहा, जहाँ एक किलोमीटर मीटर तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को सील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त मोहल्ले के सभी एंट्री पॉइंट को सील कर सभी जगह निगरानी हेतु टीमों को लगाया गया है तथा सर्विलांस हेतु भ्रमणशील एक मोबाइल टीम को लगाया गया है। सभी को लॉकडाउन का सख्ती के अनुपालन कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश