ओवर रेटिंग की शिकायत पर डीएम खुद पहुंचे ग्राहक बनकर

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/03/20 04:51 AM

Share via Whatsapp

Up uttarpradesh

फिरोजाबाद, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त ना हो, इसके लिए लॉक डाउन किया गया, वक्त वक्त पर जरूरत वाली चीजों की खरीददारी की छूट दी जाती है, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है, लेकिन कुछ लोग खाद्य पदार्थों के दाम ऊंचे कर ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं, मास्क लगाकर पहुंचे डीएम शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी चंद्र विजय ने खुद कमान संभाली और एक सामान्य ग्राहक बनकर बाजार में खरीदारी करने निकल पड़े, डीएम उन सभी पॉइंट पर पहुंचे, जहां तय समय पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए बाजार खोलने की अनुमति दी गई थी, उन्होंने दुकानों पर जाकर छोटी छोटी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त की और दुकानदारों को अवेयर किया कि इस मुश्किल वक्त में अपने दायित्व का निर्वहन करें, ओवररेटेड जैसी कोई शिकायत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश