समाजसेवी धर्मेंद्र राय का सराहनीय कदम, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/04/20 05:04 AM

Share via Whatsapp

Ranipur

झाँसी, रानीपुर के युवा समाजसेवी धर्मेंद्र राय ने पिछले दिनों ₹21000 का चेक और उनके छोटे भाई मनेंद्र राय द्वारा 51000 का चेक एसडीएम मऊरानीपुर को देकर कोरोना पीड़ितों की सहायता में अपना योगदान दिया, जो भी सरकारी या गैर सरकारी लोग पीड़ितों की मदद करते हैं धर्मेंद्र राय उन सभी का हौसला बढ़ाते हैं, इसी क्रम में सोमवार को रानीपुर नगर के चौकी इंचार्ज सुबोध सिंह और समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया, धर्मेंद्र बताया कि पुलिस टीम ने नगर में लॉक डाउन का पालन कराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका पूरे नगर में तारीफ की जा रही है, नगर पंचायत रानीपुर के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव एवं प्रधान लिपिक देवेंद्र खरे एवं उनके समस्त स्टाफ सफाई कर्मचारी इन सभी लोगों का नगर में लॉक डाउन एवं नगर की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान है, इस महामारी रोकथाम में सभी का महत्वपूर्ण योगदान निभाया, इन सभी का धर्मेंद्र राय ने सैनिटाइजर मास्क एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया, गौरतलब है कि नगर के पत्रकार बंधुओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है ऐसी महामारी के बीच न्यूज़ कवर करके साहस का परिचय दिया, सम्मानित पत्रकारों में सतीश नीखरा, राजीव जैन, पंकज गुप्ता, हरिओम ओझा, अंकित जैन को सम्मानित किया गया



बुंदेलखंड

देश / विदेश