लॉक डाउन का पालन जनता की प्राथमिकता- रवि शर्मा

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/04/20 07:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, परशुराम जयंती के अवसर नगर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, सभी आयोजनों में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया, जिससे लॉक डाउन का उल्लंघन ना हो, इसी क्रम में पर सदर विधायक रवि शर्मा ने अपने निवास पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा उनकी आरती कर पूजा की। सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे साथ ही सभी मिलने वालों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे, रवि शर्मा ने सभी लोगों से कहा कि पूरा विश्व एक बड़े संकट का सामना कर रहा है इस बीमारी का इलाज सिर्फ और सिर्फ बचाव है, राज्य सरकार और केन्द्र सरकार हर तरह से जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है, झांसी नगर में भी कई कम्युनिटी किचन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जिससे कि जरूरतमंदों को खाना मिल सके, इस अवसर पर सत्यप्रकाश शर्मा, शांति शर्मा, सुनीता शर्मा, गोकुल दुबे पार्षद, मुकेश मिश्रा, अजय दुबे, पप्पन पाठक, अभिषेक भार्गव, नवनीत दीक्षित, गोल्डी शर्मा, अन्नी द्विवेदी, रोहित शर्मा, आशीष तिवारी, राम बहादुर त्रिपाठी, धर्मेंद्र भार्गव, अतुल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश