जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने, अजीत राय वितरित की खाद्य सामग्री

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/04/20 02:22 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति् संगठन की ओर से लॉक डाउन के चलते हुए महासंघ केे अध्यक्ष अजीत राय प्रतिदिन गरीब एवंं जरूरतमंद लोगों को खाद्य्य सामग्री वितरित करते है ! जबसे लॉक डाउन लागू हुआ तभी से निस्वार्थ गरीब एवंं जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन 100 से डेढ़़ सौ लोगों को खाद्य्य सामग्री वितरित की जाती है ! महासंघ केे अध्यक्ष अजीत राज नेे बतायाा कि गरीब लोगों के साथ साथ आवारा पशुओं को चारा खिलाने की व्यवस्था् करतेे हैं !  सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ लोगों को मास्क एवं बार बार हाथ धोनेे की अपील भी की है ! इस महामारी से निजात पाने के लिए लोगों से आग्रह किया गया कि जरूरी काम से ही घर सेे बाहर निकले अन्यथा अपनेे घर में ही सुरक्षित रहें ! इस मौके पर शिव कुमारी राय, लक्ष्मी राय, वान्या राय, अंकित राय, प्राची राय आदि कई लोग मौजूद रहे !



बुंदेलखंड

देश / विदेश