2 गज दूरी बहुत है जरूरी का पीएम ने दिया संदेश, क्यों कहा विश्व ने थैंक्यू इंडिया

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/04/20 23:55 PM

Share via Whatsapp

नई दिल्ली

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में स्पष्ट कर दिया कि कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है, 33 करोड़ जरूरतमंदों को लाभ दिया गया है, अपने हक के हिस्सा बांटना भारतीय संस्कृति है, एक और भारत ने देशवासियों को इलाज मुहैया कराया तो दूसरे देशों को दवा भेजकर भारतीय संस्कृति का निर्वहन किया, दुनिया ' थैंक्यू पीपल ऑफ इंडिया' कहती है तब गर्व होता है,
सोशल मीडिया पर योग
सोशल मीडिया पर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, आयुष मंत्रालय भी गर्म पानी पीने जैसी बातों को दिनचर्या में शामिल करने की अपील कर रहा है, कई बार हम अपनी शक्तियों को पहचानने से इंकार कर देते हैं और जब वही सिद्धांत कहीं और से आते हैं तो हम उन स्वीकार कर लेते हैं, आज पूरे विश्व ने योग को स्वीकार किया है, आने वाले दिनों में आयुर्वेद को भी विश्व स्वीकार जरूर करेगा, 'बैटर लेट देन नेवर 'को समझाते हुए पीएम ने कहा कि मास्क सभ्य समाज का प्रतीक बनने वाला है, चेहरा ढक कर रखना हमें कई समस्याओं से दूर रखता है,
रमजान को बनाए प्रतीक
पीएम ने मुस्लिम भाइयों से कहा कि रमजान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता, सेवा भाव का प्रतीक बनाएं, देशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि हम देने का भाव रखें, क्या देते हैं, कितना देते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इस बात से फर्क पड़ता है कि आसपास के लोगों को हमारे देने से संबल मिलता है,130 करोड़ देशवासियों की भावनाओं को नमन करते हुए पीएम ने कहा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी इस बात को ध्यान रखते हुए, इस महामारी को हल्के में नहीं लेना है, कुछ लोग यह सोचते हैं कि हमारे क्षेत्र में, ऑफिस में, मोहल्ले में ये बीमारी नहीं आई है और ना पाएगी तो यह गलत है, लापरवाही ना बरतें 2 गज दूरी बहुत है जरूरी का पालन जरूर करें, पीएम ने स्थानीय प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख़्ती में सहयोग करने की अपील की और कहा की लॉक डाउन का पूरी शिद्दत से पालन करें, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं सुझाव देना मेरा दायित्व है कोरोना संकट को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें उम्मीद करें कि जल्द ही हम इस महामारी से जीत पाएंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश