टीकमगढ़, स्वावनी गांव में ठाकुर परिवार ने चेतन दास को विषाक्त पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी हर गंभीर हो गई, इलाज के लिए उसे झांसी की मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, घटना के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है, गुम्मा बनाने के लिए पैसे टीकमगढ़ के स्वावनी गांव में रहने वाला ठाकुर परिवार गुम्मे का व्यापार करता है, जिसकी मजदूरी के लिए 2 माह पहले रतीराम के लड़के चेतन दास को ₹20000 एडवांस दिए गए थे, किन्ही कारणों से चेतन दास का स्वास्थ्य बिगड़ गया उसने काम करने में असमर्थता जताई जिसके बाद न्यायसंगत तरीके से चेतन दास ₹20000 वापस देने के लिए शुक्रवार को पूरन ठाकुर के पास पहुंचा पूरन ठाकुर ने ₹20000 ले लिए और उसके बाद चेतन दास को पानी में विषाक्त पिला दिया यह आरोप चेतन दास ने लगाया है चेतन दास के पिता का कहना है कि मेरे पास चेतन ने फोन किया कि मुझे कुछ जहरीला खिला दिया गया है इसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे चेतन दास को अस्पताल लाया गया बाद में हालत गंभीर होने पर उसे झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है,