वरासत प्रकरण शत-प्रतिशत दर्ज हो, मृतक किसानों के स्थान पर परिवार के सदस्य को करें दर्ज

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/03/22 04:35 AM

Share via Whatsapp

Lucknow

लखनऊ/ झाँसी, उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्तआलोक सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में राज्य स्तरीय जायद उत्पादकता गोष्ठी-2022 का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि गोष्टी का उद्देश्य जायद की तैयारियों को लेकर एक समग्र चर्चा हो और यह सुनिश्चित हो कि कौन सी फसल लेना, जिससे हम किसानों की आय बढ़ा सकें। यह उचित समय है प्लान के अनुसार फसलों का चयन हो ताकि अच्छादन बढ़ाते हुए उत्पादन बढ़ाया जा सके। कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार सुविधाएं देती है और योजनाओं को संचालित करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाती है। एफपीओ किसानों को योजनाओं जानकारी दें ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके, उन्होंने स्पष्ट कहा कि एफपीओ जनपदों में आयोजित होने वाली जायद गोष्ठियों में मात्र शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य की पूर्ति नहीं बल्कि इस बात पर जोर दिया कि किसान की आय बढ़े और आय दुगनी हो। किसानों को फसल चयन की जानकारी दें, उन्हें जागरूक करें, प्लानिंग के साथ ऐसी फसल का चयन करें, जिससे फसल का उचित दाम मिले। उन्होंने जनपदों में गठित एफपीओ को किसानों को अधिक लाभ दिलाए जाने की बात कही और कहा कि ऐसे किसान जो जानकारी के अभाव में अपनी जमीन का सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और ना ही आमदनी बढ़ा पा रहे हैं, इस समस्या को अवश्य दूर करें। कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने के लिए एफपीओ किसानों को कम पानी में तैयार होने वाली फसलों की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या अधिक है तो ड्रिप इरीगेशन /स्प्रिकंलर का उपयोग करते हुए कम पानी में अच्छी फसल लिए जाने की जानकारी दें। पूरी क्षमता का सदुपयोग करते हुए किसान की आय को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पीएमकेएसवाई के अंतर्गत खेत तालाब योजना वरदान सिद्ध होगी इस योजना से जहां जीवनदायिनी सिंचन क्षमता का सृजन होगा, जल स्तर में भी सुधार आएगा। कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रदेश के मंडलायुक्त, सीडीओ सहित कृषि विभाग के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय जायद उत्पादकता गोष्ठी में सुझाव दिया कि एफपीओ किसानों को बुलाकर योजनाओं की जानकारी दें, इन के माध्यम से किसानों की आय बढ़े इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए।जिला स्तर पर भी ऐसे प्रयास किए जाएं ताकि किसान लाभान्वित हो सके एफपीओ के साथ लगातार बैठक लें और उन्हें अधिक से अधिक सक्रिय करें, उनकी मॉनिटरिंग भी लगातार की जाए। किसान जो फसल लें उसका अधिक लाभ उसे मिले इसे भी सुनिश्चित कर लिया जाए। राज्य स्तरीय उत्पादकता जायद गोष्ठी-2022 की अध्यक्षता करते हुए एपीसी ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि एफपीओ को सफल बनाने के लिए उनके कार्यों की समीक्षा करें, उन्हें कोई समस्या हो तो उसे दूर करें। उन्होंने एफपीओ को फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के साथ ही पैकेजिंग की भी व्यवस्था नित लगाए जाने का सुझाव दिया ताकि किसान को उनकी फसल का वाजिब दाम उन्हें मिल सके। जायद गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि जनपद में उर्वरक की बिक्री पाॅस मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने स्तर से जनपद के बड़े यूरिया/ डीएपी डीलरों के यहां उर्वरक की उपलब्धता की जांच करा लें ताकि ऑनलाइन व फिजिकली स्टाक का मिलान हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 दिवस में होलसेलर कि यहां वरिष्ठ अधिकारी डीएपी/यूरिया के स्टाक का सत्यापन सुनिश्चित कर लें। राज्य स्तरीय जायद उत्पादकता गोष्ठी-2022 में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में ढाई करोड़ से अधिक पीएमकेएसवाई के लाभार्थी हैं,अब उन्हें ई-केवाईसी के माध्यम से किस्त प्राप्त होगी। जनपद में कैंप आयोजित करते हुए ई-केवाईसी बनाया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने बताया मोबाइल के माध्यम से ऐप डाउनलोड करके किसान स्वयं ई-केवाईसी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त सीएससी के माध्यम से भी ई-केवाईसी कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनपदों में वरासत प्रकरण शत प्रतिशत दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें। मृतक किसान के स्थान पर परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज हो ताकि पीएम सम्मान निधि का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में यदि सोलर पंप खराब होगा तो कंपनी ही ठीक करेगी, इसके लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें,सोलर पंप ठीक कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जेडीसी मिथिलेश सचान,डी आर कापरेटिव उदयभान, डीडी कृषि के के सिंह,सीवीओ डा. वाई एस तोमर, कृषि वैज्ञानिक केवीके डा. निशी राय,एफपीओ आदि उपस्थित रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश