फर्जी जमीन बेचने के मामले में बड़ी कार्यवाही, दिलीप सिंह बाफिला की करोड़ो की संपत्ति होगी कुर्क

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/12/21 07:40 AM

Share via Whatsapp

Lucknow

लखनऊ, जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यालय लखनऊ में बड़ी कार्यवाही हुई है, दिलीप सिंह बाफिला की 48,22,03,442/- (अड़तालिस करोड़ बाइस लाख तीन हजार चार सौ बयालिस रूपये) की संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित किए गए, दिलीप सिंह बाफिला के भाई के बेटे प्रवीण सिंह बाफिला की भी 9,73,798 की भी संपत्ति कुर्क करने के आदेश पारित किये गए है, फर्जी कागजात बेचे गए दिलीप सिंह बाफिला फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाकर 1 जमीन को कई कई लोगो को बेचता था, अलग-अलग प्रॉपर्टी डीलर कंपनी बनाकर लोगों को ठगा जा रहा था, लंबा आपराधिक इतिहास दिलीप सिंह बाफिला पर गोमतीनगर,गोमतीनगर थानों में 10 मुकदमे दर्ज है 1986 की धारा 14(1) के तहत संपत्ति कुर्क किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश