स्कूल किताबों के लिए ना हो परेशान, डीएम ने होम डिलीवरी का निकाला समाधान

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/04/20 01:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है, खाद्य पदार्थ और मेडिकल के अलावा दुकानें बंद है, ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है, इस बात का ध्यान रखते हुए जिला अधिकारी झांसी आंद्रा वामसी ने झांसी के बुक सेलर से वार्ता की, विकास भवन में हुई इस वार्ता में व्यापारी वर्ग ने दुकानों के संबंध में बातचीत की, जिसमें किताबों की होम डिलीवरी किए जाने की बात पर स्वीकृति बन गई है,
पहले होगा पंजीकरण
बुक सेलर ने बताया कि उनके पास किताब स्टॉक में है, डीएम ने कहा कि जो भी व्यापारी किताबों की होम डिलीवरी करना चाहते हैं, वह लोग प्रशासनिक अधिकारियों को अपने हॉकर्स के बारे में अवगत कराएं, जो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किताबों की होम डिलीवरी कर दें, जो भी किताब का वितरण करेंगे, बाकायदा उनके पास जारी किए जाएंगे, निश्चित समय तय किया जाएगा जिससे कि किताबों की होम डिलीवरी हो सके, वार्ता में संजय पटवारी, संतोष साहू, चौधरी फिरोज खान, मुकेश पुरस्वानी, गोपाल गुप्ता, महेंद्र दीवान, सुरेंद्र अग्रवाल, नितिन चंगानी, गुलशन चंगानी आदि कई व्यापारी मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश