रिपोर्ट - आकाश राठौर नई दिल्ली/ झांसी, कॉन्फ्रेंस ऑफ नेचुरल फार्मिंग में गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देववृत ने प्राकृतिक कृषि एवं जीरो बजट खेती पर सुभाष पालेकर के मार्गदर्शन में प्राकृतिक खेती की शुरूआत की। पाँच एकड़ के साथ शुरूआत कर 90 एकड़ तक करके स्वयं ही अधिक उत्पादन प्राप्त कर लाभ लिया अपने अनुभवों को बताते हुये महामहिम ने जीवामृत, धन जीवामृत के माध्यम धान के उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि पायी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में प्राकृतिक खेती से नई संभावनाओं के विस्तार पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तकनीकी और प्राकृतिक खेती में तालमेल के जो प्रयोग किये थे। वो पूरे देश को दिशा दिखा रहे हैं। संम्बोधनों को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से विकासखण्ड बड़ागाँव परिसर में कृषकों को दिखाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामबिहारी गुप्ता, सदस्य कृषक समृद्धि आयोग द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहन करने की और अपनाने की अपील कृषकों से की गई। उप कृषि निदेशक द्वारा प्राकृतिक एवं जीरो बजट की खेती से लागत कम करके आय दोगुनी करने पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड, अधिकारी अखिलेश मिश्र, दयाराम कुशवाहा, नगरपालिकाध्यक्ष, बड़ागांव तुलारामजी, ब्लॉक संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।