डॉ शिल्पा त्रिपाठी ने बढ़ाया सम्मान, काउंसलिंग मेंबर चुनाव में केमिकल इंजीनियरिंग डिविजन में निर्वाचित

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/12/21 07:55 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

इंदौर/झाँसी : मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व डीन डॉक्टर शिल्पा त्रिपाठी द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स कोलकाता द्वारा आयोजित काउंसलिंग मेंबर के चुनाव में केमिकल इंजीनियरिंग डिविजन में निर्वाचित हुई। इस संस्थान के चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से हुए केमिकल इंजीनियरिंग डिविजन में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ त्रिपाठी काउंसलिंग मेंबर के लिए निर्वाचित होने वाली इंदौर लोकल सेंटर की पहली महिला सदस्य डॉ त्रिपाठी इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के इंदौर सेंटर की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है, उन्हें इंदौर सेंटर की पहली महिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ है। डॉ शिल्पा त्रिपाठी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से जीईसी-एनआईटी रायपुर 93' केमिकल इंजीनियरिंग, एमटेक और पीएचडी के पूर्व छात्र है, वह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), इंदौर लोकल सेंटर, इंदौर (एमपी), स्पेशल के पूर्व अध्यक्ष हैं। अनुसंधान एवं निर्देशन समिति और राष्ट्रीय भाषा प्रचार समिति, आईईआई में आमंत्रित। चार्टर्ड इंजीनियर के अभ्यास के रूप में, उन्हें सीजीएसटी, आबकारी प्रभाग द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। उन्हें उद्योग के साथ-साथ अकादमिक क्षेत्र में काम करने का 28 साल का व्यापक अनुभव है। वर्तमान में, वह मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय के साथ प्रोफेसर और डीन, छात्र कल्याण हैं और उद्योग अकादमिक सहयोग, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण आदि की देखभाल करती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद वासी काफी खुश है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश